हाथ, पैर और धड़...9 टुकड़ों में मिली लाश, हाथ पर बने टैटू से हुई पहचान

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 08:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गुजरात के भरूच जिले में पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले कत्ल का खुलासा किया है। इस मामले में एक इंसान की लाश 9 टुकड़ों में मिली, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। 29 मार्च 2025 को भरूच के भोलाव इलाके के पास एक गंदे नाले में कुछ आवारा कुत्ते एक पैकेट को नोच रहे थे। लोगों ने जब जाकर देखा तो उस पैकेट में एक इंसान का कटा हुआ सिर था। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

इसके बाद चार दिनों तक पुलिस को नाले और आस-पास के इलाकों से लाश के बाकी टुकड़े मिलते रहे — जैसे हाथ, पैर और धड़। ये मामला साफ तौर पर एक खौफनाक हत्या का था। पहला सुराग एक कटी हुई बांह से मिला, जिस पर 'सचिन' नाम का टैटू बना था। इसके बाद पुलिस ने भरूच के सभी 31 थानों से गायब लोगों की रिपोर्टें निकालीं। पता चला कि एक दिन पहले ही सी डिवीजन थाने में सचिन नाम के एक शख्स की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

पुलिस ने रिपोर्ट कराने वाले शख्स को बुलाया और टुकड़ों में मिली लाश की पहचान करवाई। जैसे ही उसने लाश देखी, वह सदमे में आ गया और पुष्टि की कि यह सचिन ही है। पुलिस अब इस जघन्य हत्या के पीछे के मकसद और कातिल की तलाश में जुट गई है। जल्द ही इस केस की अगली परतें भी सामने आ सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News