पाकिस्तान से आया कॉल, युवक ने लगा ली फांसी, फरीदाबाद में दोस्त बोला- टास्क पूरा किया

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 09:59 AM (IST)

नेशनल डेस्कः हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक युवक ने कथित तौर पर पाकिस्तानी फोन नंबर पर व्हॉट्सऐप चैटिंग के दौरान खुदकुशी के लिए उकसाए जाने के बाद फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात जिले के नवादा गांव की है। उसने बताया कि मृतक की पहचान अरुण (35) के रूप में हुई और उसके छोटे भाई अनुज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत में कहा गया कि शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे जब उनकी मां, भाई अरुण के कमरे में गई तो देखा कि वह जमीन पर मृत अवस्था में पड़े थे और कमरे के दरवाजे की कुंडी में रस्सी का फंदा था।

पुलिस ने शिकायत के हवाले से बताया, ‘‘जब अरुण का मोबाइल जांचा तो पाया कि एक पाकिस्तानी फोन नंबर पर व्हॉट्सऐप चेटिंग मिली जिसमें अरुण को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए उकसाया जा रहा था।'' प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News