Mahakumbh से लौट रही बस का ट्रक से हुआ भीषण हादसा, 2 लोगों की मौत, दर्जनों की हालत नाजुक

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाकुंभ में स्नान करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं का एक भयानक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा कोतवाली औरैया धनपत के चिरौली में केशव पुर ढाबे के पास हुआ। यहां दो रोडवेज बसें आपस में टकरा गईं और एक कार भी उनकी चपेट में आ गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मदद की।

<

>

हादसा कैसे हुआ-
अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा के अनुसार, 13 फरवरी की सुबह NH2 हाईवे पर कोतवाली औरैया धनपत के चिरौली में केशव पुर ढाबे के पास दो रोडवेज बसें, एक कार और एक ट्रक आपस में टकरा गए। ये टक्कर बहुत जोरदार थी, जिससे कई वाहनों में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस और कार सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को जल्दी से अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज हो रहा है।

दो लोगों की मौके पर मौत-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस भयानक सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर परवेश सिंह और एक यात्री रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, 4 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इन घायलों का इलाज बेहतर तरीके से हो, इसके लिए पुलिस ने एक टीम बनाई है और डॉक्टरों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।

<

>

हादसे के बाद का डरावना वीडियो सामने आया-
इस हादसे का एक भयानक वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रक और कार पूरी तरह से टूट-फूट गए हैं। कार की हालत इतनी खराब है कि देखकर ही समझा जा सकता है कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। रोडवेज बसें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सड़क हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग जोर-जोर से चीख रहे थे। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब स्थिति काबू में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News