किसानों के साथ बातचीत से पहले जेपी नड्डा के घर बड़ी बैठक, राजनाथ-पीयूष गोयल भी रहे मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 11:46 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कृषि कानूनों के किसानों के आंदोलन का मंगलवार को छठा दिन है। दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान संगठन डटे हुए हैं। किसानों के आंदोलन के बीच आज दोपहर 3 बजे किसानों और सरकार के बीच बात होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरकार की तरफ से पक्ष रखेंगे और किसानों से बात करेंगे। किसानों और सरकार के बीच यह बातचीत विज्ञान भवन में होगी। वहीं बातचीत से पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बड़ी बैठक हो रही है। बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल हैैं।

 

माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार किसानों के साथ बातचीत में आगे की रणनीति तैयार करेगी। बता दें कि पिछले 5-6 दिनों से सरकार किसानों से बातचीत कोशिश कर रही थी। सरकार ने किसानों से बुराड़ी मैदान में जाने को कहा लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए। किसानों ने साफ इंकार करते हुए कहा कि वे बुराड़ी नहीं जाएंगे और यहीं बॉर्डर पर डटे रहेंगे। राजनाथ सिंह की छवि एक किसान नेता की रही है और हर संगठनों में उनके प्रति एक सम्मान है, ऐसे में सरकार ने राजनाथ को आगे किया है। राजनाथ के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News