फ्रिज में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 6 साल की मासूम बच्ची की मौत, मां भी झुलसी
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 10:31 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की एक कॉलोनी में एक फ्लैट में फ्रिज में आग लगने से छह साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वजीराबाद-गाजियाबाद मार्ग पर तुलसी निकेतन कॉलोनी में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात यह घटना करीब ढाई बजे हुई।
पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलने पर पुलिसकर्मियों व अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और फ्लैट को बाहर से बंद पाया। पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा और कमरे में फ्रिज को जलते हुए पाया। पुलिस के मुताबिक, अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग बुझाई और पाया कि एक लड़की और एक महिला फर्श पर बेहोश पड़ी थीं।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने शनिवार को एक बयान में बताया कि दोनों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला का अस्पताल में इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि मृतक बच्ची की पहचान साइना (छह) के रूप में हुई है और उसकी मां सब्बी परवीन उर्फ पिंकी (30) की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, परवीन का पति मोहम्मद जाकिर ऑटो-रिक्शा चालक है और कल (शुक्रवार) रात वह अपने काम से दिल्ली जाते समय दरवाजा बाहर से बंद कर गया था। पुलिस ने बताया कि परिवार ने दो दिन पहले ही किराए के फ्लैट में आकर रहना शुरू किया था। अपर पुलिस आयुक्त (शालीमार गार्डन) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैट के मालिक ने बिजली का बिल नहीं भरा था, जिसकी वजह से बिजली काट दी गई थी। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अब तक पता नहीं चला है।
