अवारा कुत्तों का आतंक, स्कूल जा रहे 6 साल के बच्चे को नोच-नोचकर मार डाला

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 07:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में सोमवार को आवारा कुत्तों के हमले में छह साल के एक बच्चे की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपनिरीक्षक प्रेम सिंह खंगारोत ने बताया कि बेगूं तहसील के पारसोली गांव में आयुष (6) जब स्कूल जा रहा था तब कुछ कुत्तों ने उसे घेर लिया। उन्होंने कहा कि जैसे ही बच्चे ने उनसे बचने के लिये भागने की कोशिश की, तो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से नोंच डाला।

उन्होंने बताया,‘‘ग्रामीण बच्चे को कुत्तों से छुड़ा कर नजदीकी अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। कुत्तों के हमले से बच्चे के कई गंभीर घाव हो गये। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। ” राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।

आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस रामचन्द्र झाला ने चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी और पूछा कि मामले में पुलिस और प्रशासन ने क्या कार्रवाई की है। उन्होंने स्थानीय निकाय के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का विवरण भी मांगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News