पढि़ए, किस देश में कैसे दी जाती है सजा-ए-मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2016 - 08:25 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में ड्रग्स मामले में फंसे गुरदीप सिंह की मौत की सजा भले ही टल गई है लेकिन सजा-ए-मौत के प्रावधान पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। गुरदीप की सजा टलने के बाद सजा-ए-मौत का मुद्दा फिर गर्मा गया है। आंकड़ों के मुताबिक 2015 में मौत की सजा में दुनियाभर में 50 फीसदी इजाफा पाया गया था। जिसके चलते गत वर्ष दुनियाभर में यह मुद्दा गंभीर रूप से उभरा। जिसके चलते वर्ष 2015 में ही 102 देशों ने सजा-ए-मौत का प्रावधान खत्म ही कर दिया है। दुनिया भर में मौत की सजा पाने वाले आरोपियों को अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरह से सजा दी जाती है। आज हम आपको बतातेे हैं किस देश में सजा का क्या है प्रावधान?
 
किन देशों में किस तरह की सजा-ए-मौत
- दुनिया में 58 देश सजा-ए-मौत के लिए फांसी देते हैं।
- भारत सहित 33 देशों में मौत के लिए फांसी ही है एकमात्र प्रावधान।
- इंडोनेशिया सहित 73 देशों में सजा-ए-मौत के लिए गोली मारी जाती है।
- छह देशों में स्टोनिंग यानी पत्थर मारकर मृत्युदण्ड दिया जाता है।
- पांच देशों में इंजक्शन देकर और तीन देशों में आरोपी का सर कलम करके सजा-ए-मौत का प्रावधान है।
- इसके अलावा दुनिया में 58 देश मृत्युदंड के मामले में काफी सक्रिय माने जाते हैं। जबकि 97 देश इसके प्रावधान को समाप्त कर चुके हैं।
- 2015 के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 102 देशों ने मौत के प्रावधान को खत्म कर दिया है।
- चीन एकमात्र ऐसा देश है जहां इंजेक्शन और फायरिंग से मृत्युदंड दिया जाता है जबकि फिलीपींस में केवल इंजक्षन से फांसी दी जाती है।
- अमेरिका में इलेक्ट्रोक्यूशन, गैस, फांसी और फायरिंग से सजा-ए-मौत के प्रावधान हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News