केजरीवाल तोड़ेंगे दस दिन के लिए सबसे नाता, सिसोदिया संभालेंगे CM की कुर्सी

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2016 - 06:11 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना कर समाचार की सुर्खियों में बने रहने वाले अरविंद केजरीवाल अगले महीने 10 दिन का अवकाश लेकर विपासना के लिए नागपुर जाएंगे। आध्यात्म की इस प्राचीन पद्धति के दौरान वह अखबार, टीवी, मोबाइल या मीडिया के संपर्क में नहीं रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली सरकार का कामकाज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया संभालेंगे। बताया जा रहा है कि केजरीवाल को ध्यान की इस प्राचीन पद्धति में काफी दिलचस्पी है और वह लंबे समय से विपासना करते आए हैं।
 
गौरतलब है कि 2014 में लोकसभा चुनाव अभियान के वक्त भी अरविंद केजरीवाल ने इस सत्र में भाग लिया था। इसके एक साल बाद आप ने फरवरी 2015 में भारी वोटों से दिल्ली चुनाव में जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद लगातार दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच खींचतान का खेल जारी है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News