महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू से और 94 पक्षियों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 09:48 PM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू संकट के बीच और 94 पक्षियों के संक्रमण से मरने की सूचना मिली है। राज्य सरकार ने मंगलवार को बताया कि आठ जनवरी से अभी तक राज्य में 20,017 पक्षियों की मौत हुई है। पिछले आठ दिनों में पक्षियों की रोज हो रही मृत्यु दर में कमी आई है। 
PunjabKesari
एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 94 पक्षी मृत मिले। उन सभी के नमूनों को जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल और रोग अन्वेषण विभाग, पुणे को भेजा गया है ताकि मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके। मरने वाले पक्षियों में 63 पॉल्ट्री, 25 कौवे, और तोते तथा अन्य पक्षी शामिल हैं। बयान के अनुसार, ठाणे जिले के महापे और घनसोली से मरे हुए पॉल्ट्री पक्षियों के नमूने 30 जनवरी को जांच के लिए भेजे गए थे, उनके बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News