पहलगाम में हैं 900 साल पुराना शिव मंदिर, तस्वीराें में करें दर्शन
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्लीः 29 जून से शूरू हुई अमरनाथ यात्रा का अाज दूसरा दिन है। हजाराें की तादाद में श्रद्धालु बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहलगाम और बालटाल पहुंच रहे हैं। वहीं पहलगाम में 900 साल पुराना एक शिव मंदिर है, जिसे 'ममल मंदिर' के नाम से जाना जाता है।
यह मंदिर 12 महीने खुला रहता है। इसकी देखरेख राज्य सरकार करती है। राजा जय सूर्या द्वारा निर्मित इस मंदिर का बेहद महत्व है और अमरनाथ यात्री इस मंदिर के दर्शन करने अाते है।