मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की प्रतिभागी करेंगी भगवान नरसिंह के दर्शन, हैदराबाद के समीप स्थित मंदिर का करेंगी दौरा

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागी वीरवार को हैदराबाद के समीप यादगिरिगुट्टा स्थित प्रसिद्ध भगवान नरसिंह मंदिर में दर्शन करेंगी। हैदराबाद से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर का पिछली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के शासनकाल में बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार किया गया था। तेलंगाना सरकार ने राज्य को एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी छवि को शीर्ष पर पहुंचाने और निवेश आकर्षित करने के मकसद से इस वैश्विक आयोजन का लाभ उठाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है।

अपने प्रवास के दौरान, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रतिभागी राज्य भर के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगी। प्रतिभागियों ने 13 मई को यहां ऐतिहासिक चारमीनार पर हेरिटेज वॉक किया और 14 मई को मुलुगु जिले में स्थित यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल- रामप्पा मंदिर का दौरा किया। मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता 10 मई को हैदराबाद में एक शानदार समारोह के साथ शुरू हुई और 31 मई तक जारी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News