राजस्थान: कोटा अस्पताल में थम नहीं रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, मरने वाले मासूमों की संख्या हुई 103

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 01:45 PM (IST)

कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के जेकेलोन अस्पताल में तीन और बच्चों की मौत हो गई है। इसके साथ ही अस्पताल में मरने वाले मासूम शिशुओं की संख्या 103 हो गई है। बता दें कि इससे पहले दिसंबर के अंतिम 2 दिन में कम से कम 9 और शिशुओं की मौत हो गई थी जिससे मृतक बच्चों की संख्या 100 हो गई थी। गत 23-24 दिसंबर को 48 घंटे के भीतर अस्पताल में 10 शिशुओं की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि यहां 2018 में 1,005 शिशुओं की मौत हुई थी और 2019 में उससे कम मौतें हुई हैं।

 

अस्पताल के अधीक्षक के अनुसार अधिकतर शिशुओं की मौत मुख्यत: जन्म के समय कम वजन के कारण हुई। मंगलवार को लॉकेट चटर्जी, कांता कर्दम और जसकौर मीणा समेत भाजपा सांसदों के एक संसदीय दल ने अस्पताल का दौरा कर उसकी हालत पर चिंता जतायी थी। दल ने कहा कि एक ही बेड पर दो-तीन बच्चे थे और अस्पताल में पर्याप्त नर्सें भी नहीं हैं। इससे पहले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य की कांग्रेस सरकार को नोटिस जारी किया था। आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने कहा था, "अस्पताल परिसर के भीतर सुअर घूमते पाए गए। राजस्थान सरकार की एक समिति ने कहा कि शिशुओं का सही इलाज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News