भयानक हादसे में 9 बच्चों की मौत, CM नीतीश ने किया 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 06:07 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक भीषण हादसे का मामला सामने आ रहा है। इस हादसे में बेलगाम बोलेरो ने स्कूली बच्चों को कुचल दिया जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए। हादसे के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, घटना मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर विद्यालय की है। अनियंत्रित बोलेरो स्कूल में घुस गई और कई बच्चों को इसने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायल बच्चों को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है। 
PunjabKesari
घायल और मृत छात्रों के परिजनों से मिलने जा अस्पताल जा रहें हैंः तेजस्वी 
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में हुए भयानक सड़क हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर के मीनापुर में शराब के नशे में धुत चालक द्वारा सड़क पार कर रहे स्कूली बच्चों को रौंदने से हुए दर्दनाक हादसे में 9 स्कूली बच्चों की मौत से मर्माहत हूं। उन्होंने बताया कि वह अभी अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों और मृत छात्रों के परिजनों से मिलने अस्पताल जा रहें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News