Kia Sonet ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, महज 11 महीनों में पार किया 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा
punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 11:39 AM (IST)
ऑटो डेस्क. Kia Motors ने इस साल जनवरी में अपनी नई Sonet को भारतीय बाजार में उतारा था। महज 11 महीनों में ही इस कार ने 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस साल जनवरी में लॉन्च होने के बाद से Kia Sonet की शुरूआत की कीमत 7.99 लाख रुपए एक्स-शोरूम से हुई है और कंपनी ने औसतन हर महीने 10,000 से अधिक Sonet कारें बेची हैं। खासतौर पर पेट्रोल वेरिएंट और सनरूफ वाले मॉडल्स की डिमांड में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है।
Kia Sonet के पेट्रोल मॉडल की जबरदस्त बिक्री
Kia Sonet में कुल 22 वेरिएंट्स हैं, जिनमें 6 पावरट्रेन ऑप्शन उपलब्ध हैं। अब तक 76% ग्राहकों ने पेट्रोल मॉडल को चुना है, जबकि 24% ग्राहकों ने डीजल Sonet को अपनी पसंद बनाया है। इसमें ऑटोमैटिक और इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) वाले वेरिएंट्स की भी अच्छी बिक्री रही है, जो कुल बिक्री का 34% हिस्सा बनाते हैं। इसके अलावा Sonet के सनरूफ वाले वेरिएंट्स की भी खासी मांग रही है, क्योंकि कुल बिक्री में से 79% गाड़ियों में सनरूफ का फीचर दिया गया था।
पावरट्रेन
Kia Sonet को 3 इंजन ऑप्शन- 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिए गए हैं। इन इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, आईएमटी (इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन), डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
फीचर्स
इस कार में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी उपलब्ध हैं, जो ड्राइविंग को और भी सुविधाजनक बनाते हैं।