महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 9,615 मामले, संक्रमण से 278 और मौतें

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 12:57 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9,615 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से इस अवधि में 278 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,57,117 लोगों के शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे में हुई 278 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,132 हो गई है। 
PunjabKesari
शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 5,714 लोगों को छुट्टी दी गई। प्रदेश में अभी तक कुल 1,99,967 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,44,018 लोग का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक 17,87,306 लोग की जांच की गई है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News