भारत में धीरे-धीरे पैर पसार रहा ब्रिटेन का नया कोरोना स्ट्रेन, मरीजों की संख्या हुई 82

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या भारत में 82 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या 6 जनवरी तक 73 थी। मंत्रालय ने कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के सबसे पहले ब्रिटेन में पाए गए नए स्ट्रेन से पीड़ित लोगों की संख्या 82 है।

 

इससे पहले मंत्रालय ने बताया था कि वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन में अलग कमरे में रखा जा रहा है। उनके करीबी संपर्कों को भी आइसोलेशन में रखा जा रहा है। उनके सहयात्रियों, परिजन और अन्य का पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है तथा अन्य नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिग चल रही है। ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमण के मामले डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी सामने आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News