7th pay Commission: इस दिवाली सरकारी कर्मचारियों की होगी बल्ले- बल्ले! इतना बढ़ सकता है DA और DR
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फेस्टिव सीज़न 2025 में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। ऐसी संभावना है कि जल्द ही महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी की जा सकती है। इससे 1.2 करोड़ से ज़्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें- पति को मारने के बाद नहीं मिली शांति तो पत्नी पार की हैवानियत की सारी हदें, मौत के बाद दांत तोड़े, ईंट से तोड डाली पसलियां
अक्टूबर में हो सकता है ऐलान
सरकार इस फैसले का ऐलान अक्टूबर में कर सकती है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का DA 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा, जो जुलाई 2025 से लागू होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया (arrears) भी मिलेगा, जिसका भुगतान अक्टूबर के वेतन के साथ होने की उम्मीद है।
कैसे होता है DA का कैलकुलेशन?
सरकार साल में दो बार DA में बदलाव करती है। यह बदलाव उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर किया जाता है। बीते साल की बात करें तो जुलाई 2024 से जून 2025 तक औसत CPI-IW 143.6 रहा, जो 58% की महंगाई भत्ते की दर के बराबर है। इसका मतलब है कि जुलाई-दिसंबर 2025 की अवधि के लिए DA में 3% की बढ़ोतरी होगी।
ये भी पढ़ें- GST पर कांग्रेस का 'वार', पूछा - क्या सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही होगा कटौती का फायदा?
उदाहरण के तौर पर-
इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में भी इजाफा होगा। उदाहरण के लिए अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो उसका महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। इससे हर महीने उसकी सैलरी में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह 30,000 रुपये की बेसिक पेंशन पाने वाले पेंशनभोगी को हर महीने 900 रुपये ज़्यादा मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- GST Reforms के बाद क्या सस्ता होगा 1 रुपए वाला शैम्पू और 5 रुपए वाला बिस्किट का पैकेट? समझें पूरा कैलकुलेशन
7वें वेतन आयोग की आखिरी बढ़ोतरी
यह बढ़ोतरी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम डीए बढ़ोतरी होगी। सातवें वेतन आयोग की अवधि 31 दिसंबर, 2025 को खत्म हो रही है। सरकार आठवें वेतन आयोग की घोषणा पहले ही कर चुकी है, लेकिन अभी तक इसके अध्यक्ष और सदस्यों का चयन नहीं किया गया है।