कोरोना के नए मामलों में आई 78 प्रतिशत की गिरावटः स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में सात मई को कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों में लगभग 78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है । तीस अप्रैल से छह मई के बीच भारत में साप्ताहिक संक्रमण की दर 21.6 प्रतिशत के साथ चरम पर थी, जिसमें उसके बाद से लगभग 74 प्रतिशत की कमी आ चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चक्र को तोड़ने से स्वास्थ्य ढांचे पर कम दबाव सुनिश्चित होता है, सेवाएं बेहतर होती हैं। भारत में कोविड-19 के हालात स्थिर होते दिख रहे हैं, लेकिन लोगों को उचित व्यवहार और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहने की आवश्यकता है। कोविड-19 के प्रसार के आकलन के लिये राष्ट्रीय सीरो सर्वे शुरू करेगी आईसीएमआर। राज्य सरकारों को भी सभी भौगोलिक जानकारियां प्राप्त करने के लिए इसे कराना चाहिये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News