राजौरी में अतिक्रमण रोधी अभियान में 73 ढांचे गिराए गए

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 05:16 PM (IST)

जम्मू : सडक़ें चौड़ी करने के उद्देश्य से एक बड़े अतिक्रमण रोधी अभियान में जिला प्रशासन ने73 अवैध ढांचे गिराए और राजौरी जिले की निकाय सीमाओं में करीब मौके की दो एकड़ जमीन वापस हासिल की। एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करके बनाए गए अवैध ढांचों को ढहाया गया है। राजौरी के तहसीलदार सहित अन्य की एक टीम ने सुरक्षा एवं पुलिस सहायता से अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया।

अधिकारी ने कहा कि कुल 73 आधारभूत ढांचों को ढहाया और हटाया गया जिसमें सडक़ों पर बनी सीढियों, छत तथा अन्य अवैध ढांचे तथा सरकारी जमीन पर बनी कई दुकानें शामिल थीं। उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी, एसएसपी यौगल मन्हास सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर जाकर अतिक्रमण रोधी अभियान का निरीक्षण किया। अधिकारी ने कहा कि अभियान के दौरान किसी अप्रिय घटना की
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News