लाल किले से बोले PM मोदी- हम मक्खन नहीं पत्थर पर खींचते हैं लकीर, पढ़ें 82 मिनट का पूरा भाषण

punjabkesari.in Wednesday, Aug 15, 2018 - 10:23 AM (IST)

नई दिल्लीः देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिंरगा फहराया। लाल किले की प्राचीर से पांचवीं बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश की रक्षा के लिए सरहद पर दिन-रात डटे रहने वाले सेना के जवानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा और सेवा करने के लिए आपका धन्यवाद। उन्होंने कहा कि सर्जिकल सट्राइक सेना के संकल्प से ही संभव हुआ। देश की सेना चलती है तो दुश्मनों के दांत खट्टे हो जाते हैं। भारत की बेटियों को सलाम करते हुए मोदी ने कहा कि देश के कई राज्यों की बेटियों ने सात समंदर को पार किया और सभी को तिरंगे से रंग दिया।
PunjabKesari
पीएम मोदी के भाषण के प्रमुख अंश

  • लालकिले की प्राचीर से प्रधामंंत्री नरेंद्र मोदी ने 82 मिनट का भाषण दिया। इसमें उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर जीएसटी, नोटबंदी और तीन तलाक का जिक्र किया और साथ ही कई घोषणा भी कीं।
  • तीन तलाक विधेयक संसद में पारित न हो पाने के लिए विपक्ष को एक बार फिर जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि वह मुस्लिम महिलाओं को उनका हक दिलाकर रहेंगे।
  • तीन तलाक की कुरीति ने मुस्लिम बेटियों के जीवन को तबाह कर दिया है। जिनको तलाक नहीं मिला है वे भी इसके दबाव में गुजारा कर रही हैं। 
  • देश की माताओं, बहनों और मुस्लिम बेटियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनके न्याय और हक को पूरा करने में कुछ भी कमी नहीं रखूंगा। उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करके रहूंगा।
  • भारत अगले तीन दशक तक वैश्विक अर्थव्यवस्था का इंजन होगा क्योंकि जीएसटी जैसे सुधारों से ‘सोया हुआ हाथी’ अब जाग चुका और दौड़ने लगा है। भारत की गिनती आज दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में हो रही है।

    PunjabKesari
  • जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है और इस बारे में अटल बिहारी वाजपेयी का ‘इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत’ का आह्वान आज भी महत्वपूर्ण है।
  •  निम्न मध्यम और गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 10 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा कवच के दायरे में लाने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरु करने की घोषणा की।
  •  आयुष्मान योजना के तहत इस अभियान की शुरुआत 25 सितंबर को, पंडित दीन दयाल की जयंती पर की जाएगी। 
  • स्वास्थ्य सेवा प्रयासों के तहत शुरु होने वाले इस अभियान से 50 करोड़ देशवासियों को लाभ होगा। 
  • इस योजना में सम्मिलित होने वाले 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा कवच मिलेगा।
  • इस दौरान मोदी ने कहा कि मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है। मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिए। मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित हेल्थ कवर पहुंचाने के लिए, ताकि वे बीमारी से लड़ सकें।
    PunjabKesari
     
  • साल 2022, यानि आजादी के 75वें वर्ष में और संभव हुआ तो उससे पहले ही, भारत ‘गगनयान’ के जरिये अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है ।’’ 
  • आजादी के 75 साल पूरे होने पर, वर्ष 2022 तक भारत का बेटा या बेटी अंतरिक्ष में जाएगी।
  • अगर हम साल 2013 की रफ्तार से चलते तो कई काम पूरा करने में दशकों लग जाते, लेकिन चार साल में बहुत कुछ बदला और देश आज बदलाव महसूस कर रहा है।  
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की मुहिम को तेज करने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि काला धन रखने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।
    PunjabKesari
    भाषण से पहले मोदी ने राजघाट पर महात्म गांधी को श्रद्धांजलि दी। लाल किले पर पहुंचने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी का स्वागत किया। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पीएम मोदी का देशवासियों के नाम लाल किले से यह आखिरी संबोधन है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा समेत कई हस्तियां लालकिले पर मौजूद रहीं। इस बार सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जा रही है।’
    PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News