7 साल के मासूम की हत्या, गला घोंटकर बोरे में भरा शव, फिर घर के गेट पर टांगा, जानिए क्या थी वजह?
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पठान टोला में 7 वर्षीय साहेब आलम की हत्या का मामला सामने आया है। बुधवार शाम घर से लापता हुए साहेब का शव गुरुवार को पड़ोसी के घर के पास बोरे में लटका मिला। घटना की सूचना पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। शव मिलने के स्थान के सामने पड़ोसी के मकान में खून के निशान भी पाए गए।
पड़ोसी पर आरोप
शाहेब के परिजनों ने पड़ोसी शैलेंद्र निगम पर हत्या का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। परिवार का कहना है कि हत्या से पहले उन्हें फिरौती के लिए कॉल आई थी, जिसका हवाला उन्होंने पुलिस को भी दिया था।
आरोपी गिरफ्तार
शैलेंद्र निगम उर्फ मंटू और उसके छोटे भाई राजा को पुलिस ने इटौरा में डेंटल कॉलेज के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस दौरान शैलेंद्र के पैर में दो और संदीप के पैर में एक गोली लगी। एडिशनल एसपी चिराग जैन ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कारोबारी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देना कबूला है। मुकर्रम अली और शैलेंद्र निगम की हार्डवेयर दुकानें पास-पास हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
सामाजिक और सुरक्षा प्रभाव
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और विरोध स्वरूप स्थानीय दुकानों को बंद रखा गया। पुलिस और प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।