हैदराबाद: 7 मंजिला इमारत गिरी, 2 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 02:21 PM (IST)

हैदराबाद: हैदराबाद में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने के बाद उसके मलबे से दो शव बरामद किए गए जबकि एक बच्चे और उसकी मां को बचा लिया गया। साइबराबाद पुलिस आयुक्त संदीप शांडिल्य ने बताया कि घटनास्थल पर मलबे में से छत्तीसगढ़ की रहने वाली लगभग 35 वर्ष की रेखा और उनके लगभग तीन वर्ष के बेटे को जीवित बाहर निकाला गया है। नानकरामगुड़ा में कल रात एक सात मंजिला इमारत गिर गई थी और कुल 13 श्रमिक इसमें फंसे हुए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के बोलिली के रहने वाले हैं।

घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के महापौर बोंथु राम मोहन ने बताया ‘‘दो लोगों को बचा लिया गया है।’’ बचाव अभियान की निगरानी तेलंगाना के मंत्री एन नरसिंह रेड्डी, पी.पद्र्मराव और के टी.रामा राव कर रहे हैं। मोहन ने बताया, ‘‘एनडीआरएफ कर्मी स्थानीय प्रशासन के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रहे हैं।’’ महापौर ने बताया कि ध्वस्त हुई इमारत तक पहुंचने का रास्ता बहुत संकरा है जिसके कारण बचाव के काम में समय लग गया। बचाव अभियान के लिए और मशीनें आ चुकी हैं। यह बात भी सामने आई है कि इमारत के निर्माण में नियमों का उल्लंघन किया गया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News