शरारती तत्वों को हंगामा करने से रोकने में विफल रहने को लेकर 7 पुलिसकर्मी निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Mar 28, 2021 - 01:49 AM (IST)

नई दिल्लीः शरारती तत्वों को वाहनों में तोड़-फोड़ करने और हवा में गोली चलाने से रोकने में विफल रहने के आरोप में उत्तर-बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाने के एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सात पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और शरारती तत्वों को काबू करने में असफल रहने के संबंध में इनके खिलाफ विभागीय जांच लंबित है।

उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने फरवरी में हंगामा किया था और पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही हवा में गोलियां चलाई थीं। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोगों का एक समूह भलस्वा डेरी इलाके में सड़क पर खड़े वाहनों को लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त करते दिखा था। पुलिस ने कहा कि उक्त घटना के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News