मथुरा में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

punjabkesari.in Saturday, May 07, 2022 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत पर शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मालूम हो कि मथुरा जिले में शनिवार की सुबह नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक कार आगे चल रहे वाहन से टकरा गयी। इस हादसे में कार में सवार तीन महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुई सड़क दुर्घटना हृदय विदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं। मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News