ठाणे में 64 बिजली मीटर जले, इमारत में लगी आग
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 11:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार को आठ मंजिला इमारत में आग लगने से 64 बिजली मीटर क्षतिग्रस्त हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम की आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आग सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर खारेगांव के कलवा इलाके में स्थित चिंतामणि हाइट्स बिल्डिंग के बिजली मीटर रूम में लगी। घटना की सूचना मिलते ही कलवा पुलिस, एक निजी बिजली आपूर्ति कंपनी, दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन दल के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि आग केवल मीटर रूम तक ही सीमित रही। इमारत के 56 आवासीय फ्लैट और भूतल पर स्थित सात दुकानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। तडवी ने बताया कि सुबह सात बजकर दो मिनट पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने निवासियों को सतर्क रहने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली मीटरों का उचित रखरखाव सुनिश्चित करने की सलाह दी।