जम्मू कश्मीर में पिछले चार महानों में 61 जवान शहीद , 11नागरिकों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 04:09 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर आतंकवाद निरोधक अभियानों में पिछले चार महीनों में 61 सुरक्षाकर्मी शहीद हुये हैं जबकि 11 नागरिक मारे ज चुके हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार 2019 में पहले चार महीनों में आतंकवाद से जुड़ी 177 घटनाएं हुई हैं। यह जवाब जम्मू कश्मीर के आरटीआई कार्यकर्ता रोहित चौधरी की आरटीआई पर एमएचए की निदेशक सुलेखा ने जारी किया है।

 
उन्होंने बताया कि इस दौरान 73 सुरक्षाकर्मी और 69 सिविल नागरिक घायल हुये। इससे पहले नार्दन कमांड के जीओसी ले जनरल रनबीर सिंह ने कहा था कि इस वर्ष 86 आतंकी मारे गये हैं। उन्होंने बेहत्तर कार्य के लिए सुरक्षाबलों को बधाई भी दी थी। उन्होंने कहा  था कि कई आतंकी मुख्यधारा में वापस लौटे हैं और उन्हें पूरी मद्द की गई है। उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास और भीतर 450 के करीब आतंकी सक्रिय हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News