गुजरात में मिला नकली नोटों से भरा बैग, 3 तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 08:40 AM (IST)
नेशनल डेस्क। गुजरात में नकली नोटों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। बीती रात पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने एक बैग से लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किए। यह नकली नोट 500 रुपये और 200 रुपये के थे जो असली नोटों के जैसे दिखते थे। पुलिस ने इस मामले में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है जो इन नकली नोटों की तस्करी कर रहे थे।
पुलिस ने जानकारी दी कि बैग में कई नोटों के बंडल थे जो देखने में असली लग रहे थे लेकिन वे नकली थे। यह नकली नोट बाजार में फैलाने के लिए तस्करी के जरिए लाए गए थे। पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन नकली नोटों के जरिए अपराधी बड़े पैमाने पर लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और यह जांच कर रही है कि ये नोट कहां से आए और इनका नेटवर्क किस तक फैला हुआ है।
इस घटना से यह भी साफ होता है कि नकली नोटों की तस्करी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है और पुलिस इस पर लगातार कार्रवाई कर रही है ताकि लोगों को ठगी से बचाया जा सके।