Spicejet की फ्लाइट में 6 महीने की बच्ची की मौत, इलाज के लिए ला रहे थे दिल्ली

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 01:31 PM (IST)

नई दिल्लीः स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में 6 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे के माता-पिता उसे इलाज के लिए पटना से दिल्ली लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डीसीपी एयरपोर्ट के मुताबिक बच्ची की तबीयत ठीक नहीं थी और परिजन उसका इलाज दिल्ली में करवाने के लिए ला रहे थे कि स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG 8481 में ही उसकी मौत हो गई। एयरलाइन ने बताया कि विमान में सवार डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

पायलट ने चिकित्सा आपात की घोषणा करते हुए विमान को दिल्ली में प्राथमिकता के आधार पर उतारा जहां डॉक्टरों की टीम पहले से तैनात थी। डॉक्टरों ने बच्चे की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। एयरलाइन का दावा है कि बच्चे को दिल की बीमारी होने के बारे में उसे पहले से सूचित नहीं किया गया था। बच्ची हृदय रोग से पीड़ित थी। उसके दिल में एक छोटा-सा सुराख था। उसका एम्स में इलाज चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News