जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर: बादल फटने से अबतक 56 की मौत, Video में देखें तबाही का मंजर

punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 09:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार दोपहर चशोती गांव में बादल फटने के बाद आई अचानक बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें दो सीआरपीएफ जवान भी शामिल हैं। वहीं 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं और 200 से ज़्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है।

मचैल माता मंदिर मार्ग पर हादसा

चशोती गांव मचैल माता मंदिर मार्ग पर स्थित है जिसका इस्तेमाल श्रद्धालु बेस कैंप की तरह करते हैं। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां टेंटों में रुके हुए थे। बादल फटने से अचानक आए सैलाब ने किसी को संभलने का मौका ही नहीं दिया। गाँव की तस्वीरें देखकर लगता है जैसे किसी ने धरती को चीर दिया हो। दूर-दूर तक मलबा बिखरा है जिसमें गाड़ियां, बाइकें और घर सब तबाह हो गए हैं।

 

हिमाचल और दिल्ली में भी कहर

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू और शिमला में बुधवार शाम को पाँच जगहों पर बादल फटने से बाढ़ आ गई। किन्नौर में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ गया। इन घटनाओं के बाद से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है।

दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भी दो दिनों से जारी भारी बारिश से सड़कें दरिया बन गईं। कई जगह सड़कों पर तीन फीट तक पानी भर गया जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दिल्ली में दीवार गिरने और पेड़ गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News