इस खूबसूरत Actress के घर से मिला भारी खजाना, टॉयलेट में गाड़ रखा था करोड़ों का सोना-चांदी और कैश
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 02:05 PM (IST)
नेशनल डेस्क। बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री अर्पिता मुखर्जी का नाम उस समय देशव्यापी सुर्खियों में आया जब केंद्रीय एजेंसियों ने उनके आवास पर छापा मारा और भारी मात्रा में नकदी और संपत्ति बरामद की। यह छापेमारी शिक्षा भर्ती घोटाले की जांच के दौरान की गई थी जिसमें अर्पिता की कथित संलिप्तता सामने आई थी।
अभिनेत्री के घर से मिला कैश का पहाड़
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने अर्पिता मुखर्जी के टालीगंज स्थित आवास पर छापा मारा। ईडी के अधिकारियों ने अभिनेत्री के फ्लैट से ₹52 करोड़ से अधिक नकद और सोना-चांदी बरामद किए। रिपोर्ट्स के अनुसार यह पैसा उन्होंने कथित तौर पर टॉयलेट में गाड़ रखा था। इसके अलावा करीब ₹103 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज़ भी बरामद किए गए। छापे के दौरान 20 से अधिक मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। हालांकि अर्पिता इतने फोन का इस्तेमाल किसलिए कर रही थीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया था।

गिनने में हुई मुश्किल
बरामद नोटों (₹500 और ₹2000) की मात्रा इतनी अधिक थी कि ईडी अधिकारियों को नकदी गिनने के लिए काउंटिंग मशीन का उपयोग करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: He-Man Title: क्या होता है 'ही-मैन' और सुपरस्टार धर्मेंद्र को ही क्यों मिला यह नाम? जानिए क्या होता है इसका मतलब
पार्थ चटर्जी से करीबी और राजनीतिक संबंध
अर्पिता मुखर्जी का नाम पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बड़े विवाद के साथ जुड़ा। उन्हें सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कद्दावर नेता और ममता बनर्जी सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी बताया गया। पार्थ चटर्जी दक्षिण कोलकाता में लोकप्रिय दुर्गा पूजा समिति नकटला उदयन का संचालन करते हैं। अर्पिता मुखर्जी 2019 और 2020 में इस बड़ी दुर्गा पूजा समारोह का चेहरा रह चुकी थीं। अर्पिता ने बांग्ला फिल्मों में खासकर सुपरस्टार प्रोसेनजीत और जीत की फिल्मों में कुछ साइड रोल किए थे।

पार्थ चटर्जी का दावा: मैं हुई साजिश का शिकार
ईडी ने दावा किया है कि पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी के पास से बड़ी मात्रा में ये अवैध नकदी और संपत्तियां बरामद की गईं। इस बीच सीबीआई की हिरासत में रहते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बरामद पैसे से खुद को अलग करते हुए बयान दिया था कि वे साजिश का शिकार हुए हैं और बरामद पैसा उनका नहीं है।
