नोटबंदी पर PM के साथ आए नीतीश, अब बेनामी संपत्ति पर हमले की मांग

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 11:45 AM (IST)

मधुबनी: पांच सौ एवं हजार रुपए के नोट पर रोक लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) समेत लगभग सभी विपक्षी दल जहां विरोध कर रहे हैं वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर इस फैसले का समर्थन किया और कहा कि केंद्र सरकार को बेनामी संपत्ति पर भी अतिशीघ्र हमला करना चाहिए। कुमार ने निश्चय यात्रा के क्रम में मधुबनी में आयोजित ‘चेतना सभा’को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतिबंध से दो नंबर और जाली नोट स्वत: समाप्त होगा और दो नंबरी कारोबार कर कालाधन पैदा करने वालों का कालाधन बर्बाद होगा। 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे चाहते हैं कि इससे भी आगे काम होना चाहिए। हम तो चाहते हैं लोगों की जो बेनामी संपत्ति है , इस पर भी जरा नजर रखिए। ये दो नंबर की कमाई के जरिए जो लोग बेनामी संपत्ति अर्जित करते हैं, उस बेनामी संपत्ति पर भी हमला केंद्र सरकार को अतिशीघ्र करना चाहिए। किसान, व्यापारी, मजदूर और शिक्षक समेत सभी अपनी मेहनत की बदौलत कुछ पैसे कमाते हैं, लेकिन दो नंबरी कारोबारी बिना मेहनत किए आनंद का जीवन जीता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News