एक बार फिर PM मोदी के साथ नीतीश, नोटबंदी को बताया साहसी कदम

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से केंद्र सरकार के विपक्ष में जहां सभी नेता गए हैं। वहीं, मोदी के हमेशा विपक्ष में रहने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। नोटबंदी को लेकर उन्होंने कहा था कि नोटबंदी का ये काम शेर की तरह जैसा है। ऐसे में एक बार फिर से वह पीएम मोदी के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने मोदी के इस काम को साहसी काम बताया है।


नीतीश नोटबंदी से हो रही परेशानी से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी इस ओर सरकार का ध्यान दिलाती रहेगी। नीतीश ने पार्टी नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि पार्टी इन दिक्कतों को उजगार करने और उठाने में कतई पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि पीएम से इस बात का आग्रह करते रहेंगे कि बेनामी संपत्ति रखने वालों पर भी कार्रवाई करें, जहां काले धन को बड़ी मात्रा में खपाया जाता है। उनकी पार्टी के नेताओं ने तुरंत यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण भारत के लोगों को हो रही दिक्कतों के प्रति चिंतित भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News