कोरोना वायरस की चैन को खत्म करने के लिए साम्बा में  50 प्रतिशत खुली दुकाने

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 10:23 PM (IST)

साम्बा : कोरोना वायरस के लगातार मामलों को देखते हुए आज जिला प्रशासन साम्बा के आदेश पर शहर में 50 प्रतिशत दुकाने ही खुली और अब लगातार ऐसा ही होता रहेगा। व्यापार मंडल साम्बा की प्रशासन के साथ हुई बैठक में इस बात पर फैसला लिया गया था कि एक दिन सडक़ के इस पार वाली तो अलगे दिन सडक़ के दूसरी पार वाले दुकाने खोलेंगे और बुधवार को ऐसा ही देखने को मिला और उसका पूरा असर हुआ भी। शहर में पहले दिन लोगों की कम संख्या ही देखने को मिली, जिससे इस महामारी को रोकने में मदद मिल सकेगी।

 

वहीं साम्बा जिला विजयपुर, बड़ी-ब्राह्मणा, राजमगढ़, घगवाल में भी ऐसे ही नियम देखने को मिले और अब प्रशासन इन्ही नियमों की शुरूआत जिला के दूर-दराज के छोटे बाजारों में भी करने की तैयारी कर रहा है। 

 

  इससे पहले रात के समय साम्बा थाना प्रभारी सुधीर सढोत्रा ने स्वंय सभी जगहों पर जाकर लोगों को 50 प्रतिशत दुकानों के बंद रखने का लाऊडस्पीकर संदेश जारी किया। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में किराए में बढोतरी की मांग को लेकर गाडिय़ों के बंद का असर साम्बा में भी देखने को मिला और सभी रूटों पर मिनी बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद ही रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News