50 पैसे का शेयर! निवेशकों को बना दिया मालामाल, आप भी बन सकते हैं करोड़पति

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 06:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शेयर बाजार में इन दिनों गजब की हलचल देखने को मिल रही है। जहाँ सोमवार को बाजार में हल्की गिरावट आई, वहीं कुछ शेयर ऐसे हैं जो हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है ओमांश इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Omansh Enterprises Ltd), जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। कभी यह शेयर 50 पैसे से भी कम का था, लेकिन आज यह लगातार अपर सर्किट पर है और निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहा है।

रोजाना अपर सर्किट, नई ऊंचाई पर शेयर

सोमवार को ओमांश इंटरप्राइजेज का शेयर 2 प्रतिशत बढ़कर ₹46.06 पर पहुँच गया, जो इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर है। पिछले कई दिनों से इस शेयर में जोरदार तेजी बनी हुई है। बीते 5 कारोबारी दिनों में यह शेयर 8 प्रतिशत चढ़ा है, जबकि पिछले एक महीने में इसने 40 प्रतिशत से अधिक का बंपर रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने इस शेयर में पैसा लगाया, उनकी मानो लॉटरी लग गई।

इस साल ₹10 लाख का मुनाफा

साल 2025 ओमांश इंटरप्राइजेज के निवेशकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा। 1 जनवरी 2025 को इस शेयर की कीमत महज ₹4.28 थी। इसके बाद से इसमें लगातार तेजी देखी गई और अब यह 976 प्रतिशत की छलांग लगाकर ₹46.06 पर पहुँच गया है। अगर आपने इस साल की शुरुआत में इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज आपकी रकम ₹10.76 लाख हो चुकी होती। यानी सिर्फ इस साल में आपको ₹10 लाख का शुद्ध मुनाफा मिल चुका होता।

एक साल में ₹4000% से ज्यादा का रिटर्न

पिछले एक साल का रिटर्न देखकर आप दंग रह जाएंगे। इस शेयर ने निवेशकों को ऐसा जबरदस्त रिटर्न दिया है कि उनकी नींद उड़ जाए। पिछले एक साल में इसने 4372 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने पिछले साल इस शेयर में ₹1 लाख लगाए होते, तो आज आपकी रकम ₹44.72 लाख हो चुकी होती। यह शेयर उन निवेशकों के लिए किसी जादू की छड़ी से कम साबित नहीं हुआ, जिन्होंने इस पर भरोसा दिखाया।

25 महीनों में लखपति से करोड़पति

अब बात करते हैं इस शेयर के सबसे बड़े चमत्कार की। 12 जून 2023 को इस शेयर की कीमत सिर्फ 46 पैसे थी, यानी 50 पैसे से भी कम। लेकिन आज यह शेयर ₹46.06 पर ट्रेड कर रहा है। इन 25 महीनों में इस शेयर ने 9910 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर आपने उस समय इस शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज आपकी रकम ₹1 करोड़ रुपये से भी अधिक हो चुकी होती। सही मायने में इस शेयर ने आपको लखपति से सीधे करोड़पति बना दिया।

क्या है ओमांश इंटरप्राइजेज?

ओमांश इंटरप्राइजेज लिमिटेड एक स्मॉल कैप कंपनी है जो मुख्य रूप से मेटल-फेरस (लौह धातु) क्षेत्र में काम करती है। 1974 में स्थापित, यह कंपनी भारत में धातु और संबंधित उत्पादों के व्यापार और वितरण में सक्रिय है। इसका बिजनेस मॉडल B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) पर आधारित है, जहाँ यह स्टील, एल्यूमीनियम जैसे धातुओं की खरीद-बिक्री और सप्लाई करती है। इस कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल और भविष्य की योजनाओं ने निवेशकों का भरोसा जीता है, यही वजह है कि इसका शेयर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News