दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 10:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,069 है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण के 50 से मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही थी।

महामारी की दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से यह नौवीं बार था कि दिल्ली में एक दिन में कोई मौत नहीं हुई। आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त और 12 अगस्त को भी कोविड-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News