वैष्णो देवी के भक्तों ने तोड़े रिकार्ड, 7 महीनों में किए 50 लाख ने दर्शन

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 08:30 AM (IST)

जम्मू: विश्व प्रसिद्ध श्री माता वैष्णो देवी के इस साल के 7 महीनों में करीब 50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष के शुरूआती 7 महीनों में श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 1 लाख 24 हजार बढ़ी है। उन्होंने बताया कि इस साल सात महीनों में 52,49,634 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए, जबकि पिछले साल 51,25,403 और 2016 में 50,32,644 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। वर्ष 2017 की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या 1,24,231 और 2016 के मुकाबले 2,16,990 बढ़ी है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि जनवरी में 5,45,945, फरवरी में 3,43,162, मार्च में 7,96,852, अप्रैल में 7,28,666, मई में 9,44,614 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो के दर्शन किए। उन्होंने बताया कि इस साल जून में गर्मियों की छुट्टियों के कारण स्कूल बंद होने की वजह से दर्शन करने वालों की संख्या 11,61,329 थी, लेकिन पिछले साल जून की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या 23,569 कम थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News