Himani Narwal हत्याकांड में 5 अनसुलझे सवाल, पुलिस की जांच में नए मोड़!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 11:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के रोहतक जिले में हुए हिमानी नरवाल मर्डर केस ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन ढिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस केस से जुड़े कई अनसुलझे सवाल अब भी बने हुए हैं। हिमानी की मां और पुलिस के दावों में विरोधाभास देखने को मिल रहा है, जिससे यह हत्याकांड और भी उलझता जा रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि सचिन ढिल्लू और हिमानी नरवाल के बीच पैसों को लेकर विवाद था। लेकिन सवाल उठता है कि क्या सिर्फ पैसों के लिए इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया या फिर इसके पीछे कोई और गहरी साजिश थी? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें कोई राजनीतिक या निजी रंजिश तो नहीं?

ब्लैकमेलिंग का दावा कितना सही?

हत्या के आरोपी सचिन ढिल्लू ने पुलिस को बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ब्लैकमेलिंग किस मुद्दे पर हो रही थी और इसका कोई ठोस सबूत भी सामने नहीं आया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह एक झूठी कहानी तो नहीं गढ़ी जा रही है ताकि हत्यारोपी खुद को बचा सके।

हत्या से पहले हिमानी नाइट सूट में क्यों थी?

एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि अगर हिमानी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के किसी इवेंट में गई थी तो फिर वह नाइट सूट में क्यों थी? यह सवाल इसलिए अहम है क्योंकि इससे यह पता चल सकता है कि हत्या के समय वह कहां थी और किन हालातों में उसे मारा गया।

शादीशुदा सचिन के साथ हिमानी के रिश्ते की असली वजह?

सचिन पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी थे। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर हिमानी को यह सब पता था तो उसने उससे रिश्ता क्यों रखा? क्या वह किसी दबाव में थी या फिर उसे सचिन की शादीशुदा जिंदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी? पुलिस इस पहलू पर भी गंभीरता से जांच कर रही है।

मां के आरोपों में कितनी सच्चाई?

हिमानी की मां सविता देवी ने पुलिस के सभी दावों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि हिमानी का कोई बॉयफ्रेंड नहीं था और वह किसी तरह की ब्लैकमेलिंग में शामिल नहीं थी। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि सचिन के बयान और हिमानी की मां के दावों में इतना अंतर क्यों है? सच आखिर क्या है?

 

 


हत्या की पूरी टाइमलाइन

 

 

  1. 28 फरवरी की रात: हिमानी नरवाल की हत्या की गई।

  2. 1 मार्च की सुबह: सांपला बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के किनारे झाड़ियों में एक नीले रंग के सूटकेस में हिमानी की लाश मिली।

  3. 1 मार्च दोपहर: पुलिस ने शव की पहचान की और जांच शुरू की।

  4. 2 मार्च: पुलिस ने आरोपी सचिन ढिल्लू को गिरफ्तार किया।

  5. 3 मार्च: ADGP केके राव ने हत्या का खुलासा किया, लेकिन हिमानी की मां ने पुलिस के दावों को नकार दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News