धर्मेंद्र की जल्दबाजी से विदाई पर गुस्से में ग्लोबल फैंस ! उठाए कई सवाल- क्यों नहीं करवाए अंतिम दर्शन, पद्म भूषण पर राजकीय सम्मान भी नहीं...?
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 02:52 PM (IST)
International Desk: भारतीय सिनेमा के आइकॉन और वैश्विक स्तर पर प्रशंसित अभिनेता धर्मेंद्र के निधन ने दुनिया भर में मौजूद उनके करोड़ों फैंस को गहरा झटका दिया है। अमेरिका, कनाडा, यूके, खाड़ी देशों और पाकिस्तान से लेकर कैरिबियन तक जहां-जहां भारतीय सिनेमा देखा जाता है, वहां-वहां सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि की बाढ़ आ गई। लेकिन इसके विपरीत घर में हुई व्यवस्थाओं और अंतिम संस्कार की ‘अचानक जल्दबाज़ी’ ने दुनिया भर के फैंस में नाराज़गी और हैरानी पैदा कर दी है। कई अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसक सवाल उठा रहे हैं कि पद्म भूषण अवॉर्डी धर्मेंद्र को सार्वजनिक अंतिम दर्शन क्यों नहीं दिए गए? राजकीय सम्मान क्यों नहीं? परिवार आधिकारिक जानकारी क्यों नहीं दे रहा था?
A legendary actor like Dharmendra deserved a dignified farewell 🙏
— P. Rekha (रेखा त्रिपाठी) (@rekhatripathi) November 24, 2025
Why was he not given a state honour?
Why did the family release no official statement?
And why were the last rites performed in such haste?
So many questions… and still no answers.#RIP #DharmendraDeol pic.twitter.com/793b5x3N1f
सबसे बड़ा सवाल
10 नवंबर को सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। एक वीडियो लीक हुआ जिसमें वे वेंटिलेटर पर थे। परिवार ने इस पर शिकायत की और स्टाफ गिरफ्तार भी हुआ। 12 नवंबर को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और घर पर डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया। परिवार लगातार कह रहा था कि वे “रिकवर कर रहे हैं” इसलिए अचानक निधन और उससे भी अचानक अंतिम संस्कार ने रहस्य और सवाल दोनों बढ़ा दिए हैं।
Wondering why the media and public weren’t allowed a final farewell. No public procession and the family moved him to the crematorium very quickly. Was there any specific reason?#Dharmendra #DharmendraDeol ✨ pic.twitter.com/NsUsW3O5nt
— Shilpa (@shilpa_cn) November 24, 2025
अचानक अंतिम संस्कार और गोपनीयता ने बढ़ाई बेचैनी
सोमवार दोपहर 1 बजे उनके जुहू स्थित बंगले के बाहर अचानक एम्बुलेंस दिखी, सिक्योरिटी बढ़ाई गई और विले पार्ले श्मशान घाट में भी कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई। कुछ ही घंटों में खबर आई कि धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। ना पार्थिव देह सार्वजनिक रूप से रखी गई और ना ही परिवार ने समय रहते आधिकारिक बयान जारी किया। कई अंतरराष्ट्रीय फैंस ने लिखा-“हम लोग दुनिया के अलग-अलग देशों से उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे, पर हमें अंतिम दर्शन का मौका ही नहीं दिया गया।”
#DharmendraDeol
— Mary.FanRaviTeja. 🇷🇺 ❤🇮🇳 (@RussianFanRT) November 24, 2025
His love of life was so inspiring. He was a favorite of many viewers in Russia. Goodbye, legend, you will still remain in the hearts of Russian viewers.🙏💔 pic.twitter.com/r8WQ3EH1lY
गलत खबर से परिवार नाराज़ था?
11 नवंबर को भी धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर फैली थी, जिसे परिवार ने ‘असम्मानजनक’ बताते हुए खारिज किया था। इसी वजह से इस बार मीडिया भी खबर की पुष्टि करने से बच रहा था। लेकिन IANS ने 1:10 बजे खबर जारी की, जिसके बाद सभी चैनलों ने वही जानकारी चलाई।
Dear All,
— عبدالله النظري (@AbdullaAlNazari) November 24, 2025
It’s really heartbreaking news for me personally as a lifelong fan of professional legacy Legendary Indian movie actor and one of my favorites hero Dharmendra ji,a true legend with unmatched charisma and a lasting legacy beyond the movie.
Some people don’t just work, pic.twitter.com/TMIZR9PzRy
कई सवाल हैं..क्या धर्मेंद्र का निधन पहले ही हो गया था जो किसी परिवारिक क्लेश की वजह से छिपाकर रखा गया? और इतने दिनों बाद शरीर इस स्थिति में नहीं था लोगों को दिखा सकें..इसीलिए जल्दबाज़ी में चुपके से अंतिम संस्कार ? वो विदाई नहीं मिली जिसके वो हकदार थे #DharmendraDeol
— Akash Sinha 🇮🇳 (@sinhaakash_25) November 24, 2025
Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/Osr7plw8MS
सेलेब्रिटीज़ पहुंचे, लेकिन फैंस को रोका
करीब 1:30 बजे ईशा देओल श्मशान घाट पहुंचीं। कुछ देर बाद हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, अभिषेक बच्चन, करण जौहर जैसे बड़े सितारे भी पहुंचे। लेकिन आम फैंस को दूर रखा गया। अंतिम संस्कार करीब 3 बजे पूरा हो गया और हेमा मालिनी बाहर आकर रवाना हो गईं।
राजकीय सम्मान पर भी सवाल ?
2012 में पद्म भूषण से सम्मानित शख्सीयतों को सामान्यतः राजकीय सम्मान मिलने की परंपरा है। लेकिन धर्मेंद्र के संस्कार दौरान रिपोर्टर्स को अंदर प्रवेश नहीं मिला और बाहर किसी ने भी गार्ड ऑफ ऑनर नहीं सुना। इससे यह साफ नहीं हो पाया कि उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया या नहीं। फैंस इसकी तुलना श्रीदेवी के 2018 वाले अंतिम संस्कार से कर रहे हैं, जिन्हें पद्मश्री सम्मान के साथ राजकीय सम्मान मिला था।
Fans are deeply saddened as they couldn’t catch a final glimpse of Dharmendra Ji before his last rites. A heartbreaking moment for millions who adored him for decades. 🙏💔#DharmendraJi #LegendLivesOn #BollywoodIcon #RIPDharmendra #DeolFamily #SadDayForFans #oneworldnews pic.twitter.com/mOdbcSocN3
— One World News (@Oneworldnews_) November 25, 2025
