मरीन ड्राइव पर समुद्र में जाने की कोशिश कर रहे थे 5 लोग, पुलिस ने मुर्गा बनाकर चलवाया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव पर समुद्र में जाने की कथित कोशिश के लिए कम से कम पांच लोगों को सजा दी गई और उन्हें ‘‘मुर्गा बनाकर चलवाया'' गया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर को हुई जहां लोगों के एक समूह ने समुद्र में जाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि वहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों के एक दल ने सजा के तौर पर इन लोगों को ‘‘मुर्गा बनकर चलने'' के लिए कहा। उन्हें सुरक्षा को लेकर चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया लेकिन उसमें कहा गया कि इन लोगों को मास्क न पहनने के लिए सजा दी गई।

 

ट्विटर पर वीडियो के संबंध में जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा, ‘‘प्रत्येक उल्लंघन पर कार्रवाई का एक कानूनी प्रावधान है और केवल वही दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।'' इस बीच मरीन ड्राइव पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर विश्वनाथ कोलेकर ने सफाई देते हुए कहा कि कि इन लोगों को समुद्र में जाने की कोशिश करने और अपनी जान खतरे में डालने के लिए सजा दी गई न कि मास्क न पहनने के लिए। अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News