बहुराष्ट्रीय कोल्ड ड्रिंक्स फैक्टरी के 5 और कर्मी कोरोना पाजिटिव,  400 से अधिक कर्मी क्वांरटीन

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 11:03 AM (IST)

साम्बा : साम्बा जिले में कोरोना की रफ्तार की थम नहीं रही है। जिले में 20 कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित पाए गए लोगों में राज्य पुलिस का एक सबइंस्पेक्टर भी शामिल है। बड़ी-ब्राहमणा का रहने वाला है यह 29 वर्षीय पुलिस सबइंस्पेक्टर (प्रोबेशनरी) ठंडी खुई में प्रशासनिक क्वांरटीन सेंटर में तैनात था। इसके अलावा बाडिय़ाँ की रहने वाली एक गर्भवती महिला भी कोरोना पाजिटिव पाई गई। 

PunjabKesari


     संक्रमित पाए गए लोगों में बड़ी-ब्राहमणा की बहुराष्ट्रीय कोल्ड ड्रिंक्स कंपनी की फैक्टरी के 5 कर्मी भी शामिल हैं। इस फैक्टरी को पहले ही प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है और इस फैक्टरी के 400 से अधिक कर्मियों को क्वांरटीन कर टेस्ट करवाए जा रहे हंै। गत दो सप्ताह में इस फैक्टरी के लगभग 50 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त साम्बा के सुम्ब कस्बे का एक और दुकानदार आज पॉजिटिव पाया गया। इससे पहले भी सुम्ब एक दुकानदार कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद से ही कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है और इलाके के दुकानदारों के सेंपल लिए जा रहे हैं। वहीं आज मिले कोरोना संक्रमितों में 12 लोग बाहरी हैं जो अलग-अलग क्वांरटीन सेंटरों में रखे गए हैैं। जिले में अब तक संक्रमितों की संख्या 244 हो गई हैं जिनमें से 106 केस एक्टिव हैं। 136 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं जबकि एक की मौत भी हो चुकी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News