गिर के जंगल में एक साथ रहती हैं 5 शेरनियां और 14 शावक

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 04:56 PM (IST)

जूनागढ़: गुजरात में जूनागढ़ के गिर के जंगल में पांच शेरनी और उनके 14 शावक एक साथ देखने को मिल रहे हैं। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि गिर के जंगल में पांच शेरनी और एक से चार माह की उम्र के 14 शेर- शावकों का परिवार एक साथ रहते और घूमते हुए नजर आ रहा है। जूनागढ़ जिले के विसावदर इलाके के कुटिया, बदक, खांभला, रामपरा राउंड के गीर के जंगल में शेरनियों का यह परिवार घूमते हुए देखने को मिल रहा है।

पांच शेरनियों में से दो से तीन शेरनी बारी-बारी से साथ में शिकार करने निकलती हैं। तब बाकी की शेरनी 14 शावकों का ध्यान रखती हैं। शिकार के बाद शेरनियां सभी को वहां बुला लेती हैं और सभी सामूहिक भोजन करते हैं। शेरनियों की एकता को देखते हुए कोई शेर इन शेरनियों के परिवार के पास नहीं आता।  इस 19 शेरों के परिवार की गतिविधियों पर वन विभाग के कर्मी नजर रखे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News