कराची बंदरगाह पर एक साल से अधिक समय से फंसे हैं 5 भारतीयों सहित 9 लोग

punjabkesari.in Sunday, Oct 28, 2018 - 04:33 PM (IST)

कराचीः पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर पांच भारतीयों सहित मालवाहक जहाज के चालक दल के 9  सदस्य अपने जहाज पर एक साल से अधिक समय से फंसे हैं, क्योंकि इन लोगों पर करीब 3,00,000 डॉलर का बकाया है। 

भारत के अलावा इनमें दो म्यामांर के और एक-एक सूडान और केन्या के नागरिक हैं।उनके साथ पाकिस्तान के चार नागरिक भी जहाज पर मौजूद हैं, लेकिन देश का नागरिक होने के कारण उन्हें जहाज से उतरने की अनुमति है।

चालक दल के सदस्य मोहम्मद रेजो ने बताया कि मालवाहक जाहज ’एमवी मिशकी’ अगस्त 2017 में यहां पहुंचा था और तभी से यहां खड़ा है, क्योंकि चालक दल के सदस्यों ने 3,00,000 डॉलर बकाया अदा नहीं किए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News