कोरोना : नरमी के बावजूद जम्मू कश्मीर में 5 ने तोड़ा दम, 4354 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 11:02 AM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण गत कुछ दिनों के मुकाबले आज भले ही कुछ नरम पड़ा है लेकिन कोरोना संक्रमण से आज 5 संक्रमितों ने विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें  3 मौतें जम्मू संभाग और 2 मौतें कश्मीर संभाग में हुई है।

 

अब तक जम्मू कश्मीर में कोरोना से 4647 संक्रमितों की मृत्यु हुई है। इनमें से जम्मू संभाग से 2268 और कश्मीर संभाग से 2379 कोरोना रोगियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। अब तक श्रीनगर में 896, बारामूल्ला में 299, बडग़ाम में 226, पुलवामा में 199, कुपवाड़ा में 171, अनंतनाग में 216, बांदीपुरा में 111, गांदरबल में 84, कुलगाम मे 118, शोपियां में 59 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 1195, ऊधमपुर में 143, राजौरी में 245, डोडा में 140, कठुआ में 159, साम्बा में 120, किश्तवाड़ में 45, पुंछ में 107, रामबन में 69 और रियासी में 45 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है।  वहीं आज 4354 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 1440 मामले जम्मू संभाग और 2914 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं।

 

पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 45,156 एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मामले सामने नहीं आया है। जम्मू कश्मीर में सभी 20 जिले कोरोना से प्रभावित हैं लेकिन आज कोरोना के सबसे अधिक मामले श्रीनगर, बारामूल्ला, बडगाम, कुपवाड़ा, अनंतनाग, बांदीपोरा, कुलगाम, जम्मू, ऊधमपुर, डोडा, साम्बा और रामबन से आए हैं। जम्मू को छोडक़र अन्य सभी जिलों में आज दोपहर 2 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लागू हो गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News