कोरोना वायरस संक्रमण के अरुणाचल प्रदेश में सामने आए 44 नए मामले

punjabkesari.in Friday, Sep 24, 2021 - 02:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 44 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में एक नया मामला सामने आया है। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा है। इस अवधि में 59 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जबकि 44 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक 53,584 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में स्वस्थ होने की दर में आंशिक वृद्धि हुई है और अब यह 98.71 फीसदी हो गई है। वहीं, संक्रमण दर 1.55 फीसदी है।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, और मृतक संख्या 273 बनी हुई है। यहां 428 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दिमोंग पाडुंग के अनुसार राज्य में अब तक 11,21,952 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 7,616 हो गई।

केंद्रशासित प्रदेश में अब 17 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 7,470 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 129 बनी हुई है। यहां अब तक 2.87 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक जबकि 1.44 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News