लद्दाख में कोरोना वायरस के 43 नए मामले

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 08:41 PM (IST)

लेह: लद्दाख में 43 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 4,195 पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बीमारी से 43 और मरीज ठीक भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि लद्दाख में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत नही हुयी । अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में कोविड-१९ के संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 1,030 हैं, जिनमें से 638 लेह जिले में और 393 करगिल जिले में हैं। 

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 39 लेह के और चार करगिल के हैं। प्रदेश में 3,107 मरीज ठीक हो चुके हैं जो पुष्ट मामलों का 84 फीसदी है।  लद्दाख में कोरोना वायरस की वजह से 58 लोगों की जान जा चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News