कुवैत अग्निकांड में 42 भारतीयों की मौत, 21 केरल के शामिल

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 12:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कुवैत अग्निकांड में अबतक 40 भारतीयों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसमें 21 केरल के थे। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज आग में घायल हुए लोगों के इलाज में समन्वय करने और शवों को घर लाने में मदद करने के लिए कुवैत जा रही हैं। घायलों के इलाज और शवों को वापस लाने के प्रयासों में मदद करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेश मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह पहले से ही कुवैत में हैं।

PunjabKesari

इस में आग में 9 अन्य श्रमिकों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या 49 हो गई। केरल सरकार ने कहना है कि आग में मरने वाले राज्य के श्रमिकों के परिवारों को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।

PunjabKesari

उत्तरी केरल के रहने वाले रंजीत एक साल पहले अपने नए घर के गृहप्रवेश का जश्न मनाने के बाद कुवैत गए थे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने जुलाई में छुट्टियों के लिए अपने गांव लौटने का प्लान था। उनके पहुंचने से पहले उनकी मौत की खबर से उनके गांव में हड़कंप मच गया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News