दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 414 नए मामले, 82 दिनों बाद सबसे कम केस

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 05:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में 414 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 60 मरीजों की मौत हुई है। यह 15 मार्च के बाद सबसे कम आंकड़ा है।  दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 14,28,863 हो गई है।  अब तक 24,557 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि दिल्ली में रियायतों  के साथ लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के करीब 400 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर घटकर 0.5 प्रतिशत हो गई।

केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में और ढील दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने और बाजारों तथा मॉल को सम-विषम के आधार पर खोलने जैसी छूट प्रदान की गयी है। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में इसी तरह से कमी आती है, तो आने वाले दिनों में पाबंदियों में और ढील दी जाएगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को कोविड-19 के 523 नए मामले सामने आए और 50 मरीजों की मौत हुई। गौरतलब है कि दिल्ली में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संक्रमण की दर 36 प्रतिशत तक पहुंच गयी थी, जोकि अब घटकर एक प्रतिशत से भी नीचे आ गयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News