सूरत से गुवाहाटी पहुंचे शिवसेना के 41 बागी विधायक, रिसीव करने पहुंचे भाजपा के नेता

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2022 - 05:30 PM (IST)

गुवाहाटीः महाराष्ट्र के सियासी घमासान का मैदान अब गुजरात से असम शिफ्ट हो गया है। एकनाथ शिंदे के साथ 41 बागी विधायक स्पेशल फ्लाइट से बुधवार सुबह सूरत से गुवाहाटी पहुंच गए। भाजपा के नेता उन्हें रिसीव करने पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर तीन बसों से उन्हें कहां ले जाया जाएगा। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
PunjabKesari
इससे पहले, मंगलवार की देर रात सूरत एयरपोर्ट पर एकनाथ शिंदे ने कहा था कि अभी हमने बालासाहेब ठाकरे का हिंदुत्व छोड़ा नहीं है। मैं चाहता हूं कि उद्धव ठाकरे, भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएं। मेरे साथ कुल 41 विधायक है, जिसमें 34 शिवसेना और 7 विधायक निर्दलीय हैं।


मंगलवार रात करीब 2 बजे सभी बागी विधायक तीन बसों में सवार होकर होटल से एयरपोर्ट के लिए निकले थे। असम में भाजपा की सरकार है और राज्य के CM हिमंत बिस्वा सरमा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के करीबी और भरोसेमंद माने जाते हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News