Covid-19: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,100 नए केस, संक्रमितों की 88 लाख पार

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 11:30 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 41,100 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी को मात देने वालों की दर बढ़कर 93.09 फीसदी हो गई है। पिछले तीन दिनों के मुकाबले कोरोना वायरस के नए मामलों में रविवार को कमी देखी गई। शनिवार को 44,684, शुक्रवार को 44,878, गुरुवार को 47,905 और बुधवार को 44,281 और मंगलवार को 38,074 नए मामले सामने आए थे।

PunjabKesari

कोरोना को मात देने वालों संख्या में निरंतर वृद्धि से सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं और अब इनकी संख्या कम होकर 4,79,216 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 41,100 नए मामले सामने आए हें जिससे संक्रमितों संख्या 88.14 लाख से ज्यादा हो गई है।

PunjabKesari

इस दौरान सक्रिय मामले 1503 कम हुए। इस अवधि में 42156 लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 82.05 लाख से अधिक हो गई है। इस दौरान 447 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,29,635 हो गया है। देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 93.09, मृत्यु दर घटकर 1.47 तथा सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.43 फीसदी रह गई है। covid-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1425 बढ़कर 86,470 हो गए हैं। राज्य में इस दौरान 105 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 45,914 हो गया है। राज्य में अब तक 16.12 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात चुके हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News