विधानसभा चुनाव: कालेधन पर नजर रखने के लिए तैनात होंगे 400 पर्यवेक्षक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2017 - 09:38 PM (IST)

नई दिल्ली : चुनाव आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान काले धन के इस्तेमाल और दूसरे प्रलोभनों पर अंकुश लगाने के लिए करीब 400 पर्यवेक्षकों की तैनाती करेगा। अधिकारियों ने कहा कि 200 पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के आयकर विभाग से होंगे, जबकि 150 पर्यवेक्षक केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क विभाग से होंगे। करीब 50 पर्यवेक्षक दूसरी केंद्रीय सेवाओं से लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इन पर्यवेक्षकों के साथ एक शुरुआती संवाद सत्र कर चुका है तथा सभी पर्यवेक्षकों के जिम्मे राज्यों एवं सीटों का आवंटन भी कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ये पर्यवेक्षक कालेधन के प्रसार और दूसरे प्रलोभनों पर नजर रखेंगे और दिल्ली में चुनाव आयोग मुख्यालय के साथ संपर्क रखेंगे।’’

चुनाव आयोग ने आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया। चार फरवरी से लेकर आठ मार्च तक अलग अलग चरणों में मतदान होंगे और 11 मार्च को सभी राज्यों में एक साथ मतगणना होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News